Paigambar Mohammad पर फिर घमासान, T Raja के बयान पर भड़के Asaduddin Owaisi | वनइंडिया हिंदी *News

2022-08-23 1,388

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह (T Raja singh) की तरफ से पैगंबर मोहम्मद(Paigambar Mohammad) पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर मुस्लिम भावनाओं को आहत करने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवौसी ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री टी राजा सिंह के बयान से सहमत है ?

#paigambarmohammad #trajasingh